Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Stories for moral Education-बच्चों के नैतिक शिक्षा के लिए प्रेरणादायक कहानियां

बच्चों के नैतिक शिक्षा के लिए प्रेरणादायक कहानियां

बच्चों के नैतिक शिक्षा के लिए प्रेरणादायक कहानियां
बच्चों के नैतिक शिक्षा के लिए प्रेरणादायक कहानियां


Stories for moral  Education

बच्चों के नैतिक शिक्षा के लिए प्रेरणादायक कहानियां
एक के विश्वविख्यात संत मैकेरियस से
एक दिन उनके शिष्य ने कहा-
'गुरुदेव, मुझे मुक्ति का मार्ग बताइए।''
मैकेरियस बोले- वत्स, मुक्ति का मार्ग
जानने के लिए तुम्हें एक कार्य करना
होगा। पहले तुम कब्रिस्तान में जाकर
दफनाए गए मृतकों को गालियां दो
और उन पर पत्थर फेको।' यह
सुनकर शिष्य को बड़ा आश्चर्य हुआ।
पर वह टालता कैसे। वह कब्रिस्तान
गया और उन पर पत्थर मारकर और
मृतकों को गालियां देकर वापस आ
गया। मैकेरियस ने फिर कहा- 'अब
तुम जाओ और कब्रों पर फूल चढ़ाओ,
उन मृतकों का गुणगान
करो।' शिष्य ने ऐसा ही किया और
अपने गुरु के पास लौट आया।
मैकेरियस ने पूछा- 'अच्छा, यह
बताओ कि जब तुमने कब्रों पर पत्थर
फेंके और फूल चढ़ाए तो मृतात्माओं
ने तुमसे क्या कहा।' शिष्य बोला-
वे क्या बोलते। वे तो चिरनिद्रा में
सोए रहे। संत ने मुस्कराते हुए कहा-
'वत्स! तुम भी अपना जीवन उन्हीं
कब्रों की तरह बनाओ। कोई तुम्हें बुरा कहे तब भी उसे आशीर्वाद दी
और प्रेम से बोले तब भी। यह
समानता ही मुक्ति का मार्ग है।'

Post Navi

Post a Comment

0 Comments