यह Source Code फिल्म आपको जरूर देखनी चाहिए !
सोर्स कोड हॉलीवुड की ऐसी मूवी है जो साइंस फिक्शन पर आधारित है इस फिल्म मे एक आतंकवादी हमले में एक ट्रेन विस्फोट हो जाती है अब इस ट्रेन विस्फोट होने की 8 मिनट पहले केसना में उस रेल गाड़ी के अंदर मौजूद एक टीचर के दिमाग से एक मर चुके सैनिक के दिमाग को कनेक्ट किया जाता है ताकि उस घटना से सबूत उठाकर आगे होने वाले बड़े हमले को रोक सके इसके लिए उस टीचर के दिमाग से बार-बार उस सैनिक को उस घटना के 8 मिनट पहले की स्थिति में पहुंचा जाता है ताकि वह पता कर सके कि ट्रेन में बम किसने लगाया है मरे हुए सैनिक कोई पता नहीं है कि वह मर चुका है वह कहां पर है बार-बार उस टीम से बात करता है कि मैं उसे अपने पिता से बात करवाएं टीम उसे कई बार तो मना कर देती है परंतु उसे पता चलता है कि कहीं न कहीं कुछ तो गड़बड़ है और उसे पता चलता है कि वह एक मिशन के दौरान मर चुका इस बात को उस टीम से वह पूछता है जो उसे बार-बार मशीनी लिंक के माध्यम से उसे उस घटना के पहले भेज रहे हैं वह कंफर्म कर लेता है कि मर चुका है अब उसे वो टीम कहती है कि वह अपने देशवासियों को और बहुत से लोगों की जिंदगी बचाने के लिए फिर से उस घटनास्थल पर जाएं जिससे उसे फिर 8 मिनट का समय मिलेगा ताकि पता कर सकें कि हमलावर कौन हैं बम किसने लगाया है ताकि होने वाली भयानक विस्फोट को रोक सके वह सैनिक फिर से वहां जाता है और उस व्यक्ति को जिसने उस जगह पर बम लगाया है उसे पहचान लेता है और जिस गाड़ी में लगा है उस गाड़ी का नंबर प्लेट और जिस जगह गाड़ी खड़ी है उसका एड्रेस अपनी टीम को दे देता है जिससे कि पुलिस उस गाड़ी को और उस व्यक्ति को पहले ही पकड़ लेती है जो शहर में धमाका करने वाला होता है वह सैनिक अपने लिए मौत चाहता है ताकि वह सिस्टम से निकल सके लेकिन टीम के एक अफसर को उसके दिमाग पर उसकी योग्यताओं लगाओ हो जाता है फोन नहीं चाहता कि उस व्यक्ति को मरने दिया जाए मैं सैनिक जब भी 8 मिनट पहले बस दुर्घटना होने वाली ट्रेन में पहुंचता है तो उसे एक लड़की से प्रेम हो जाता है और वह उस टीम की लीडर से कहता है कि वह उसे आखिरी मौका दें ताकि वह ट्रेन में मौजूद लोगों को और उस लड़की को वह बचा सके वह महिला सैनिक कहती है कि ऐसा संभव नहीं है परंतु है सैनिक उसे बार-बार रिक्वेस्ट करता है जिससे कि वह महिला सैनिक चोरी छुपे उसे उसे फिर से 8 मिनट के लिए उस लिंक के द्वारा उस दुर्घटना होने वाली ट्रेन में फिर से भेज देती है वह सैनिक अपनी सूझबूझ से उस दिन में होने वाले बम धमाके कॉम रोक देता है इस दौरान उसे एक मोबाइल फोन मिलता है जिससे कि वह उस महिला सैनिक को ई-मेल करता है जिसने उसे कंप्यूटर लिंक के द्वारा उस स्थान पर भेजा है और उस विस्फोट होने वाली ट्रेन को बचा लेता है उस लड़की के साथ एक टीचर के दिमाग में जिंदा रहता है और उस टीम के महिला सैनिक उसके शरीर को जिस जगह रखा गया है लिंक को बंद कर देती है यह फिल्म एडवांस सांंइस पर आधारित है यह एक बेहतरीन फिल्म है जो आपको जरूर देखनी चाहिए और इस फिल्म के क्लाइमेक्स के अंत में में जो बात आप पता चलेगी और भी आप को आश्चर्यचकित कर देगी
0 Comments