Hot Posts

6/recent/ticker-posts

स्मार्टफोन से कौनसे कैंसर होने का खतरा स्मार्टफोन से सेहत पर होने वाले नुकसान- नेशनल टॉक्सिकोलॉजी प्रोग्राम अमेरिका

 स्मार्टफोन से कौनसे कैंसर होने का खतरा स्मार्टफोन से सेहत पर होने वाले नुकसान


यूनाइटेड स्टेट के नेशनल टॉक्सिकोलॉजी प्रोग्राम के अनुसंधान में वैज्ञानिकों  के सामने आए गंभीर नतीजे
चाहे मोबाइल कोई सा भी हो
फोन के अत्यधिक इस्तेमाल से सेहत
पर पड़ने वाले प्रभाव की अटकलें
निराधार नहीं है। जिस मोबाइल फोन
के बिना आज जिंदगी की कल्पना
करना नामुमकिन लगता  है, वही कैंसर जैसी
घातक रोग का कारण बन सकता
है। एक गहन अध्ययन में यह तथ्य सामने
आए  है।

अमरीका के नेशनल
टॉक्सिकोलॉजी प्रोग्राम (राष्ट्रीय विष
विज्ञान के शोधकर्ताओं ने
मोबाइल फोन के रोडियो फ्रीक्वेसी
रेडिएशन (रेडियो विकीकरण) का
कैंसर होने से संबंध बताया है। शोध
के मुताबिक, मोबाइल विकीरण
मानव के ऊतकों को नुकसान पहुंचा
सकता है। परिणाम स्वरूप कैसर भी
हो सकता है।

शोध चूहों पर किया
गया। इस दौरान मोबाइल फोन के
विकीरण में रखे गए कई चूहों को
मस्तिष्क व हृदय का विशेष कैंसर हो
गया। हालांकि साइंटिस्ट अभी नतीजों
का अन्य मापदंडों पर विश्लेषण कर
रहे हैं। दूसरी तरफ अमरीका के
नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट अपने
सेलफोन विकीरण की फैक्ट शीट में
इस शोध को शामिल कर रहा है।

मोबाइल फोन के इस्तेमाल और
उससे सेहत पर पड़ने वाले असर को
लेकर अभी तक का यह सबसे बड़ा
अध्ययन माना जा रहा है। शोध में
चूहों के एक बड़े समूह को दो वर्षों
तक रोजाना नियंत्रित रूप से
विकीरण की खुराक दी गई।

वहीं
दूसरे समूह को विकीरण से दूर रखा।
गया। विकीरण में रहे 2 से 3 प्रतिशत
चूहों के ब्रेन में ट्यूमर विकसित
हो गया वहीं 1-6 प्रतिशत के हृदय
7 में स्कवानोमा (तंत्रिका को लिपटे ।
ऊतकों में होना वाला कैंसर)
आश्चर्यजनक रूप से कैंसर केवल
नर चूहों में विकसित हुआ दो सालों ।
तक विभिन्न अंतराल में किए गए।

इस प्रयोग में2400- 2500 चूहों को शामिल
 किया गया था।


Post Navi

Post a Comment

0 Comments