Hot Posts

6/recent/ticker-posts

खाली पेट जांच करवाने मे लिए क्या सावधानी रखनी चाहिए-



क्या आपको मालूम है डॉक्टर के खाली पेट जांच करवाने मे लिए क्या सावधानी रखनी चाहिए-
खाली पेट जांच

                                   खाली पेट जांच

भीकभी हमें स्वास्थ्य कारणों से डॉक्टर खाली पेट जांच करवाने के लिए कहता है| तो हम इस बात को पूर्ण रूप से गंभीरता से नहीं लेते ,जब कभी किसी बीमारी के चलते डॉक्टर हमें यह कहता है भूखे पेट आना जांच करवाने के लिए तो कभी चाय पी कर या थोड़ा बहुत कुछ खा कर जांच के लिए हम जाते हैं परंतु यह तरीका सही नहीं है क्योंकि इससे ब्लड की जांच में सही रिपोर्ट नहीं आती है क्योंकि हम अगर थोड़ा भी कुछ खाते हैं तो हमारे ब्लड में ग्लूकोज लिपिड कोलेस्ट्रॉल वह आयरन की मात्रा में अंतर दिखाई देगा इस क्रिया को मेटाबॉलिज्म में परिवर्तन कहा जाता हैं जिसके कारण ब्लड टेस्ट रिपोर्ट पर असर होता है खाली पेट जांच का मतलब न्यूनतम 12 घंटे और अधिकतम 15 घंटे भूखे पेट पहनने से होता है इस समय अंतराल में सिर्फ आप पानी पी सकते हैं जब हम 12 से 15 घंटे का अंतराल नहीं रखते हैं तो जांच रिपोर्ट पूर्णता एक्यूरेट नहीं आती है अगर आप कुछ लंबे समय अपने धार्मिक प्रवृत्ति  के कारण उपवास करते आ रहे हैं या किसी कारण से रात में कोई दवा लेते हैं तो इस बारे में अपने डॉक्टर से पहले ही सलाह मशवरा कर लेना चाहिए

Post Navi

Post a Comment

0 Comments