Hot Posts

6/recent/ticker-posts

how to buy perfect shoes जूतों को खरीदने से पहले बरतें ये सावधानियां

how to buy perfect shoes -जूतोंको खरीदने से पहले बरतें ये सावधानियां

how to buy perfect shoes
how to buy perfect shoes



how to buy perfect shoes

कुछ शोधकर्ताओं ने यह पाया है कि अगर हम सभी मौसम में उचित प्रकार से फुटवियर का चयन करें तो पैरों में होने वाली बीमारियों से बहुत हद तक छुटकारा पाया जा सकता है और इसलिए जब भी आप अपने लिए जूतों और चप्पलों का चयन करें तो इस विषय में आवश्यक सावधानी बरते
how to buy perfect shoes
how to buy perfect shoes

हम सभी लोग उन्ही जूते और चप्पलों का चयन करते हैं जो हमें बाहरी तौर पर गुड लुकिंग लगते हैं परंतु विशेषज्ञ मानते हैं कि हमें हमेशा फुटवियर का चयन अपने कंफर्टेबल को ध्यान में रखते हुए करना चाहिए क्योंकि यह पैरों के लिए तो आरामदेह होते ही हैं  और साथ में
 आरामदायक जूते चप्पलों से आप मानसिक तौर पर भी फ्री रहते हैं जूते और फुटवियर खरीदने के लिए आप शाम का वक्त चुने क्योंकि दिन भर के भागदौड़ से शाम तक आपके पैरों में सूजन आ जाती है जिसके कारण आपके सुबह खरीदे हुए जूते आपको शाम को टाइट लगने लगते हैं जूते खरीदते समय दोनों पैरों के जूतों को ट्राई करके देखिए क्योंकि कई बार कुछ लोग एक जूते को पहनकर ही जूते खरीद लेते हैं बाद में उन्हें दोनों जूतों में कुछ असहज सा महसूस होता है जब भी आप किसी दुकान में जूते पहनकर ट्राई करते हैं तो आपको उस दुकान के फर्श पर चल कर ट्राई करना चाहिए क्योंकि कई बार कालीन पर जूतों को ट्राई करने पर उनके सही कंडीशन के बारे में पता नहीं चलता जब भी आप सैंडल्स जूते  या कोई भी फुटवियर खरीदें तो उसमें अंगूठे के आगे आधा इंच का स्थान खाली देख कर ही खरीदें जिससे कि जब भी आप इन जूतों सैंडल्स को पहनकर चलोगे तो आपके पैरों की अंगुलियां जमीन को नहीं टच होगी और उंगलियों में दर्द भी नहीं होगा 
how to buy perfect shoes
how to buy perfect shoes


अक्सर देखा जाता है कि कुछ लोगों को जूते लग जाते हैं यह जूते काटने लगते हैं इसे आप नजरअंदाज ना करें बहुत से लोग सावधानी बरतते हैं परंतु फिर भी पैरों में जूते लगने की समस्या उत्पन्न हो जाती है अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो आप उसे जूते की जगह फ्लिप फ्लॉप पहना करें और जिस जगह  में जूता लगा हुआ है उसे ठीक होने का समय दें ऐसे जख्म पर बेंडेड वगैरह लगाकर जूते ना पहने इस कारण आपके पैर में दर्द और उस स्थान के त्वचा का जख्म बढ़ सकता है और जूतों को खरीदने से पहले इनमें दी गई आरामदायक पेंडीग की परख अवश्य ही पूरी तरीके से कर ले और 2-4  बार
फर्श पर चल करे ट्राई करें और हो सके तो कुछ देर 5- 7 मिनट तक पहन कर रखें

 फुटवेयर खरीदते समय आपको हमेशा मौसम के अनुकूल ही जूते या सैंडल खरीदने चाहिए , इनमें हमेशा आपको यह देखना चाहिए कि फुटवेयर का उभार  व मैटेरियल कैसा है इन की सिलाई कैसी है इनकी गुणवत्ता पर भी ध्यान आपको देना चाहिए ! आपको सदैव जूतों के सस्ते और महंगे कीमतों पर ध्यान नहीं देना चाहिए आपको हमेशा यह देखना चाहिए कि जो आप खरीद रहे हैं उसमें लगे हुए मटेरियल की गुणवत्ता कितनी बेहतरीन है

how to buy perfect shoes
how to buy perfect shoes for kids

अगर आप अपने बच्चों के लिए जूते या किसी प्रकार के फुटवेयर खरीदते हैं तो आप को आवश्यक रूप से उनके मैटेरियल पर ध्यान देना चाहिए कि वह हमेशा सॉफ्ट सॉफ्ट ही हो क्योंकि बच्चों के पैर मुलायम और कोमल होते हैं हार्ड मैटेरियल के जूतों से उनके पैरों में दर्द हो सकता 

कुछ विशेष जानकारियां जूतों के विषय में


जूते खरीदने से पहले ही आवश्यक रूप से जांच लें कि वह सख्त और सिंथेटिक मेटेरियल से बने ना हो आप हमेशा नेचुरल मटेरियल से बने जूतों को ही प्राथमिकता दें

जूतों की सिलाई किनारों से बिल्कुल चिकनी और सपाट होनी चाहिए ताकि जूते पहनते समय आपको यह आरामदेह महसूस हो फैशन के चक्कर में आप इस बात को इग्नोर ना करें

जूतों की मजबूती और टिकाऊ पन को जरूर जांच लेवे
अगर आपको जूतों में बदबू की समस्या है तो आपको 2-3 जोड़ी जूते खरीदने चाहिए क्योंकि एक ही जूता पहनने पर बदबू की समस्या हो सकती है इसके अलावा आपको रोज पैरों के मोजे बदल-बदल कर पहनने चाहिए और पैरों को धोकर ही जूते पहनने चाहिए

अच्छे फुटवेयर की निशानी है कि वह नहीं तो ज्यादा टाइट होना चाहिए और ना ही  ज्यादा  ढीला  होना चाहिए

 अगर आपको पैरों में पसीना आता है तो आपको गर्मियों में जूतों के स्थान पर सैंडल पहनने चाहिए

बच्चों के लिए जूते सैंडल या कोई भी फुटवियर  खरीदते समय थोड़े से ढीले साइज के खरीदने चाहिए जो कि सॉफ्ट भी हो क्योंकि टाइट फुटवेयर से बच्चों को पैरों में दर्द हो सकता है

आशा करता हूं कि आपको यह जानकारी पसंद आएगी कमेंट में जरूर बताइएगा
Post Navi

Post a Comment

0 Comments