Hot Posts

6/recent/ticker-posts

neem ke side effects-"neem"information in hindi how neem injurious for men

"neem"information in hindi how neem injurious for men-neem ke  side effects


neem ke  side effects
neem ke  side effects

  नीम से पुरुष बांझपन कैसे हो सकता है जाने 

नीम से पुरुषों को कैसे है खतरा जाने 


नीम से नुकसान

दोस्तों हमारे जीवन में बेहतर स्वास्थ्य के लिए घरेलू उपचार और आयुर्वेदिक उपचार में हम नीम का उपयोग करते आए हैं मानव स्वास्थ्य के लिए नियम बहुत ही फायदेमंद है और नीम के द्वारा आप बहुत सी बीमारियों को ठीक होने के सकारात्मक परिणाम देख सकते हैं और ऐसे ही बहुत से लाभ हमें नीम  के बारे में सुनने को मिलते हैं या हम जानते हैं परंतु किसी भी विषय के दो पहलू होते हैं नीम के लाभ के बारे में आप सभी जानते हैं मगर क्या आप नीम से होने वाले नुकसान के बारे में जानते हैं चलिए जानते हैं नीम के होने वाले नुकसान  को 

नीम से पुरुष प्रजनन क्षमता में कमजोरी आती है 

"neem"information in hindi

वर्ष 2003 में किए गए एक शोध परीक्षण से यह पता चलता है कि प्रतिदिन अगर नीम के सत्त की 3 ग्राम या उससे अधिक मात्रा में इसका सेवन किया जाए या जूस के रूप में पीया जाये  तो यह पुरुष शुक्राणु नाशक गतिविधियां दर्शाता इस विषय में जो परीक्षण हुआ है उसके अनुसार नीम के पत्तों का जलीय सत्त वीर्य को स्थिर भी करता है और 20 सेकंड के अंदर ही 100 % तक मनुष्य के शुक्राणुओं को समाप्त करता है जोकि पुरुष शुक्राणु के लिए नकारात्मक प्रभाव उत्पन्न करने जैसा है

"neem"information in hindi

हालांकि यह इस शोध के परिणामों में दर्शाया गया है की इस प्रकार का खतरा पुरुष शुक्राणुओं के लिए उत्पन्न होता है परंतु भारत में बहुत से लोग लंबे समय से इसका उपयोग करते रहे हैं प्रैक्टिकल तौर पर में इसके नकारात्मक परिणाम की जानकारी अभी तक तो सामने भारत में तो नहीं आई है

नीम का सेवन किस मात्रा तक करना चाहिए

नीम का सेवन किसी इलाज के अंतर्गत किया जाना हो तो इसकी 2 ग्राम तक की ही मात्रा का सेवन करना चाहिए और यह भी किसी विशेषज्ञ की सलाह के द्वारा किया जाना चाहिए क्योंकि इससे पुरुष बांझपन का खतरा हो सकता है अतः आप सभी उपचार विशेषज्ञ की सलाह के अंतर्गत ही लिया करें ।



Post Navi

Post a Comment

0 Comments