Blood Platelets increase" with simple tips-how to make strong blood with platelets
आपके शरीर की खून की ताकत बढ़ाने का तरीका जाने -
आपके खून की ताकत बढ़ जाएगी -
अपनाएं ये तरीका खून की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने का तरीका-
Blood Platelets increase |
किसी भी इंसान में अगर खून में प्लेटलेट्स काउंट की कमी आती है तो यह एक चिंता का कारण है क्योंकि प्लेटलेट्स काउंट की कमी के कारण आपके शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता में कमी आती है और प्लेटलेट्स ही शरीर के खून को शक्ति प्रदान करने में महत्वपूर्ण रुप से सहायता करता है आम तौर पर स्वस्थ व्यक्ति के शरीर में खून के प्लेटलेट्स काउंट की संख्या डेढ़ लाख से चार लाख के मध्य मानी जाती है परंतु अगर यह संख्या एक लाख से नीचे आने लगे तो यह आपके शरीर में नकारात्मक प्रभाव उत्पन्न करने लगती है और यह संख्या अगर पचास हजार से कम होने लगे तो इसके खतरनाक परिणाम भी देखने को मिलते हैं या मिल सकते हैं तो चलिए आपको अपने खून की प्लेटलेट्स काउंट को बढ़ाने का सबसे सस्ता सरल घरेलू उपाय बताते हैं
इसके लिए हमें आवश्यक रूप से चाहिए पपीते के स्वस्थ बिल्कुल हरे ताजा पत्ते
पपीते का जूस बनाने की विधि- |
"पत्तों का रस -पपीते के पत्तों से उपचार"
पपीते का जूस बनाने की विधि-
सबसे पहले आप पपीते के पत्ते को अच्छी प्रकार से साफ पानी से साफ कर ले और उसके बाद आप पत्थर की शिला पर पपीते के पत्तों की बारीक चटनी बना ले अब एक साफ सूती कपड़े में इस चटनी को डालकर एक कटोरी में इसका रस निचोड़ लें । बिना पानी का यह रस दो से तीन चम्मच होगा ।
अब आप इस पपीते के पत्तों के रस में एक से दो चम्मच शहद मिलाकर इसका सेवन कर सकते हैं इसके सेवन से शरीर की इम्युनिटी में वृद्धि होती है इस प्रकार के रस का सेवन एक व्यस्क व्यक्ति महीने में एक बार ही करें ।
इस पपीते के पत्तों के रस से
इस पपीते के पत्तों के रस से
शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ा सकते हैं लेकिन इसका उपयोग सीमित मात्रा में और विशेषज्ञ की सलाह ही करना चाहिए ।
" जूस बनाने के लिए मिक्सी का इस्तेमाल ना करें"- क्योंकि मिक्सी से बनाए गए जूस के अंदर पानी की मात्रा डालनी पड़ती है और इससे जूस झागदार बनता है अधिक बनता है जिससे इसका सेवन करते समय उबकाई आने की संभावना बन सकती है "
बताए गए उपचार और सलाह का उपयोग विशेषज्ञ की देखरेख में ही करें और अपने विवेक का काम लेते हुए करें ।
0 Comments