Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Skin Allergy on Face with Darkness treatment By Simple tix in hindi

Skin Allergy on Face with Darkness treatment  By Simple tix in hindi

Skin Allergy on Face-jankariinhindime.com
Skin Allergy on Face-jankariinhindime.com


चेहरे पर डार्कनेस या काली झाइयां होती है या फुंसी होती है या अन्य किसी प्रकार से  आपको  चेहरे की स्किन प्रॉब्लम रहती है तो आज इस संबंध में हम इसके महत्वपूर्ण कारण भी जाएंगे और इसके आयुर्वेदिक उपचार के बारे में भी चर्चा करेंगे
त्वचा में इस प्रकार की समस्याएं खून में कमी के कारण भी हो सकती है 


Skin Allergy on Face-jankariinhindime.com
Skin Allergy on Face-jankariinhindime.com

खून की कमी

चेहरे की स्किन का डार्कनेस (कालापन) चेहरे पर  झाइयां चेहरे पर फुंसी खून की कमी का परिणाम भी हो सकता है अगर आप स्किन प्रॉब्लम से लंबे समय से परेशान हैं तो आपको अवश्य ही अपने खून की जांच करवानी चाहिए
क्योंकि कई बार शरीर को पूरी तरह से पोषण नहीं मिल पाता और और अन्य वजह से भी खून की मात्रा शरीर में कम होती है और शरीर में खून की मात्रा कम होने के कारण कई प्रकार से शरीर के स्वास्थ्य को नकारात्मक रूप से प्रभावित करती है और खून के संबंध में यह भी है कि शरीर में खून की भी कमी हो सकती है या खून में भी किसी प्रकार की कमी हो सकती है दोनों ही विषय में यह तो निश्चित है की यह स्वास्थ्य के हित में नहीं है
Skin Allergy on Face-jankariinhindime.com

अगर आपके शरीर में खून की कमी है तो आपको हरी पत्तेदार सब्जियां और गाजर और चुकंदर का जूस पीना- व फलों में अनार इत्यादि का सेवन करना चाहिए  जिससे कि खून में वृद्धि होती है

धूप लगने के कारण त्वचा संबंधी समस्याएं

कई बार चेहरे पर कालापन झाइयां इत्यादि की समस्या धूप लगने के कारण भी होती है क्योंकि सूरज की गर्मी से सेंसिटिव स्किन सेल्स झुलसने लगते हैं और इसका असर खासकर आपके चेहरे पर आपको देखने को मिलता है इसके साथ ही कई बार ऐसा भी होता है कि सूरज की गर्मी मैं चेहरे की चिकनाई पर जो धूल मिट्टी लगते हैं इन सभी के तालमेल से कई बार स्किन एलर्जी के असर भी देखने को मिलते हैं और इसके परिणाम स्वरुप भी स्किन पर डार्कनेस झाइयां और चेहरे पर फुंसियां हो सकती है
त्वचा के डार्कनेस झाइयों व चेहरे की फुंसियों के लिए आयुर्वेदिक उपचार
आप अपने चेहरे की स्किन प्रॉब्लम के लिए यह घरेलू उपाय के रूप में यह सरल उपाय कर सकते हैं आपको इससे सकारात्मक लाभ मिलेगा
इस उपाय में आप सभी वस्तुएं ऑर्गेनिक (प्राकृतिक) हि ले ।
इसके लिए आप ताज़ा हरा धनिया ले
ताजा तुलसी के पत्ते लें
हरे धनिए और तुलसी के पत्तों को अच्छी प्रकार से पीसकर
पिसे हुए धनिया और तुलसी के पत्तों में शहद मिलाएं
और इस लेप को लगभग 20 मिनट तक आप अपने चेहरे पर लगाए रखें इस लेप को चेहरे से धोने के लिए ठंडे पानी का उपयोग करें चेहरे को धोने के बाद मॉइस्चराइजर भी अवश्य ही लगाएं ।
आवश्यक सावधानी
अगर आपके चेहरे पर फुंसियां हैं और आपको बालों में डैंड्रफ की भी समस्या है तो इसका इलाज भी आप पहले जल्दी से करें ।
Post Navi

Post a Comment

0 Comments